घंसौर: दो मोटरसाइकिलों में हुई जोरदार भिड़ंत
Ghansaur, Seoni | Nov 26, 2025 दो मोटरसाइकिल में जोरदार भिंडत आज 26 नवंबर 2025 दिन बुधवार घंसौर थाना अंतर्गत ग्राम जम्होडी, में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिंडत शालिग्राम, उम्र 26 साल निवासी बालाघाट बालाघाट से जबलपुर जा रहा था अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा टकराया मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों में दो लोगों को आई मामूली चोट शालिग्राम को आई गंभीर चोट