बैतूल नगर: बैतूल: ग्राम झल्लार के पास सड़क हादसे में पलटी स्कॉर्पियो, युवक गंभीर घायल होने पर नागपुर रेफर
बैतूल से बड़ी खबर—रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम रामराव पिता सिताराम साबले, उम्र 37 वर्ष, निवासी भोपाल बताया जा रहा है।रामराव अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो जीप में बैतूल के विजय ग्राम जा रहे थे। जैसे ही वाहन ग्राम झल्लार के पास पहुंचा,दुर्घटना के शिकार हो गए