स्वारघाट: स्वारघाट के साथ लगते मोडू गरामोड़ा में आवारा गोवंश से किसान परेशान, प्रशासन से की समाधान की मांग
पंजाब हिमाचल सीमा पर पडते गांव मोडु कट्टल गरामोडा देहणी मसेवाल के लोग इन दिनों आवारा गोवंश से बेहद दुखी है। ये आवारा गोवंश सैकड़ों के झुंड में किसानो की फसलों को चट कर जाते है।मोडु गांव के कमल ने बताया की उन्होनें महंगे मक्की का बीज डाल कर मक्की की खेती की है।लेकिन आवारा गोवंश हमारी फसल को बरबाद कर रहे है।उन्होंने प्रशासन से समधान की गुहार लगाई है