नोचतरा जिले पत्थलगडा के नोनगांव मोड़ समीप दो बाइक की आमने-सामने से मंगलवार के तीन बजे जोरदार टक्कर हो गया।जिसमे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।साथ ही दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया।घायल युवक गिद्धौर के तिलैया गांव निवासी भुनेश्वर गंझू का पुत्र बिनोद गंझु तथा सिमरिया थाना क्षेत्र के सोहर गांव के बबन भुइंया का पुत्र अर्जुन भुइंया व प्रमोद भुइंया का पुत्र