झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर जिले के मेहरमपुर गांव की सैकड़ो महिला पुरुषों ने शुक्रवार दोपहर 1: बजे विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इंसाफ की मांग की है महिला कल्पना ने बताया कि उसके नाना की 50 बीघा जमीन गोद लिए हुए बेटे ने धोखाधड़ी करके बेच दी और 6 बहनों का हिस्सा भी हड़प लिया 6 बहनों को घर से बेघर कर दिया जो कि नाना की सगी बेटी है इंसाफ की मांग की