शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। रविवार सुबह से ही मोहन बड़ोदिया सहित आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम रही। आसमान में काले बादल छाए रहे और पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा दिखा। 2 जनवरी से 4 जनवरी तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया है। दिनभर शीतलहर चलने से ठंड और बढ़ गई है।