हनुमना थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर है।जहां ग्राम मझिगवा निवासी 19 वर्षीय गुड़िया कोल की ट्रैक्टर हादसे में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार गुड़िया काम करने के लिए खुशीलाल प्रजापति के ट्रैक्टर से ग्राम गेदूरहट जा रही थी।आज रविवार को नयागांव मोड़ के पास अचानक ब्रेकर आने पर चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज ब्रेक लगा दिया। इससे गुड़िया ट्रैक्टर से नीचे गिर गई।