नगर के बालाघाट–गोंदिया रोड पर स्थित मिताली हॉस्पिटल के सामने रविवार की दोपहर एक बजे तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक और उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल युवक अभिषेक पिता बालचंद चौधरी (17) निवासी ग्राम कुंडा मोहगांव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।