लालगंज के हाईवे पर स्थित भर्रोह गांव के पास शनिवार रविवार की रात करीब 12:49 पर कार से आए बदमाशों ने सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी ट्रक से लगभग 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया। पूरा घटनाक्रम ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दी गई। ट्रक मालिक ने सोमवार को बताया कि शनिवार शाम मुंबई जाने के लिए ट्रक में डीजल भरवा कर ढाबे पर खड़ा किया था।