रजौली: 24 घंटे में लापता नाबालिग मिली, परिजनों ने ली राहत की सांस
Rajauli, Nawada | Nov 25, 2025 नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग युवती को पुलिस ने महज 24 घंटे में रजौली थाना क्षेत्र के मानडीह गांव से सुरक्षित बरामद कर लिया। यह खबर मिलते ही परिजनों की आंखों में रुके हुए आंसू राहत बनकर छलक पड़े।