लोहरदगा: शांति नगेसिया की मौत से गांव में मातम, पोस्टमार्टम के बाद विरोध, सड़क पर उतरे लोग
लोहरदगा जिले के पाखर सरना पाठ कांटा घर के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में शांति नगेसिया पति बासु नगेसिया,सलैया निवासी की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक के साथ आक्रोश का माहौल फैल गया है। रविवार को सांसद सुखदेव भगत के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी के पहल पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को देर से सौंपा गया। दोपहर 2:30 बजे पोस्टमार्ट