जाहरवीर गोगा जी की जन्मस्थली ददरेवा में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की गई तथा गौशाला में गायों की सहायतार्थ 11 हजार रुपए का नगद सहयोग प्रदान किया गया। प्रथम लोक अभियोजक सुनील जांगिड़ के पिता शिवपाल जागिड़ की की तीसरी पुण्यतिथि पर श्री गुरु गोरखनाथ गौशाला ददरेवा में आयोजित कार्यक्रम संत कृष्णनाथ के सानिध्य में हुआ। सुनील जांगिड ने सभी का आभार जताया।