श्योपुर। ढोढर थाना क्षेत्र के टर्रा खुर्द गांव में शुक्रवार सुबह 07 बजे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसे बचाने आए उसके छोटे भाई को भी करंट लगा, हालांकि उसे मामूली झटके आए और उसकी जान बच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।