झांसी: ख़ैलार में खड़ी स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग की लपटें देख क्षेत्र में मचा हड़कंप, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Nov 24, 2025 झांसी बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खैलार के मैन रोड पर खड़ी एक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते स्कूटी में से भीषण आग की लपटें निकलने लगी, जिसे देखकर कर इलाके में अफरा तफरी मच गई, स्कूटी में से निकल रही आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों पहले दमकल विभाग को सूचना दी, फिर हिम्मत जुटा कर स्कूटी में लगी आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की