कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कोंडेकेरा के समीप खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर बीती रविवार की रात 7 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हुई।जिसकी शिनाख्त तोरपा थाना क्षेत्र के गांव डिगरी निवासी पौलुस कंडुलना उम्र 18 वर्ष के रुप मे हुई।घटना की खबर लगते ही पुलिस रातोंरात घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लिया।