ठेठईटांगर में ऑल चर्चेज कम्युनिटी का 8वाँ क्रिसमस गैदरिंग हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा व नमन विक्सल कोनगाड़ी ने किया। वक्ताओं ने क्रिसमस को प्रेम, शांति, करुणा व भाईचारे का पर्व बताया। कार्यक्रम शनिवार रात 11 बजे शुरू होकर रविवार सुबह 5 बजे सम्पन्न हुआ।