राहतगढ़ में सागर रोड़ पर बने नवीन जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव के पांचवे दिवस तप कल्याणक के इस अवसर पर चारों और से भीड़ उमड़ पड़ी जो पांडाल बहुत बड़ा दिखाई पड़ रहा था वह भी छोटा दिखाई दैने लगा मुनिसंघ के प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया आज सागर से चालीस बस एवं सैकड़ों की संख्या में चार पहिया बाहन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पधारे।