विष्णुगढ़ के बाजार टांड़ माघी काली मेले में उमड़ी भारी भीड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने की पूजा-अर्चना। विष्णुगढ़ के स्थानीय बाजार टांड़ स्थित ऐतिहासिक तीन दिवसीय माघी काली पूजा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।मां काली की पूजा करने महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं। काली पूजा और मेले को सफल में कमेटी के सदस्य सक्रिय हैं।