जवाई बांध से सिंचाई के लिए दी जा रही तीसरी पान के दौरान सांडेराव थाना हल्का क्षेत्र की कोसेलाव मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार की नहर में गिरने से हुई मौत सांडेराव थाने के एएसआई किशन सिंह ने गुरुवार शाम करीब 4:बजे जानकारी देते हुए बताया की रामलाल मीणा अपने घर जा रहा था इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह बाइक सहित नहर में गिर गया जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।