इंदौ का बास ग्राम पंचायत में शहीद उदय सिंह इंदा एवं शहीद इंद्र सिंह पडीहार की 54 वि शहादत दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उमड़े। भारत-पाक युद्ध 1971 में इन दोनों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस मौके पर शहीदों के नाम रैली का आयोजन किया गया रैली में देशभक्ति के जयकारे गूंजे।