विदिशा नगर: रायपुरा में बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, 1 किमी तक घसीटा, चालक की मौके पर मौत
नगर पालिका में काम करने वाले 50वर्षीय खिलान बाल्मीकि मुखर्जी नगर रोड स्थित निजी अस्पताल में परिजन से मिलने के बाद बाइक से घर जा रहे थे।इसी दौरान भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने रायपुरास्कूल के पास बाईक को टक्कर मार दी।वह उछलकर दूर जा गिरे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर बस चालक बाइक को लगभग 1किमी तक घसीटते हुए ले गया,नदी के पास बस को रोक कर बाइक निकाली