खानपुर क्षेत्र के सोजपुर गाँव मे आज मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से कच्चा मकान गिर गया वह एक बकरी घायल हो गई। सोजपुर गाँव निवासी इमरान मंसूरी ने बताया कि एकदम से बारिश होने के कारण आकाशीय बिजली उसके मकान के पिछले कच्चे हिस्से में गिरी जिसके कारण कच्चा मकान गिर गया वह एक बकरी वहां पर मौजूद थी जो कि घायल हो गई ।