डुमरांव: पुराना भोजपुर बाजार: सड़क पर गिरा मोबाइल, बच्चा लेकर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद
Dumraon, Buxar | Nov 17, 2025 पुराना भोजपुर बाजार में एक युवक का मोबाइल गिर गया जिसे एक बच्चा लेकर फरार हो गया गैलेक्सी कम्यूटर्स के ठीक सामने सोमवार दोपहर करीब 1:40 बजे संजय कुमार नामक युवक का मोबाइल जमीन पर गिर गया। कुछ ही क्षणों बाद वहां से गुजर रहे एक छोटे बच्चे ने मोबाइल उठाया और बिना कुछ कहे आगे बढ़ गया।