धुमाकोट: नैनीडांडा क्षेत्र में स्थानीय महिलाओं ने वनाग्नि को रोकने के लिए की पिरुल की सफाई
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही वनो में आग की घटनाएं बढ़ाना शुरू हो जाती है, जिसे लेकर नैनीडांडा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं द्वारा वनाग्नि को रोकने के लिए चीड़ के पिरूल की जंगल में सफाई कर एकत्रित किया गया l जिसके बाद पिरुल का निस्तारण सभी की देख रेख में किया गया l वहीं महिलाओं ने सभी लोगों से जंगल में बढ़ रहे पिरुल को एकत्रित कर साफ सफाई करने की अपील की l