हरिद्वार: पूर्व मुख्य सचिव के बेटे के साथ मारपीट का मामला, DM मयूर दीक्षित ने पूर्व विधायक के बेटे का शस्त्र लाइसेंस किया निलंबित
पूर्व मुख्य सचिव के बेटे के साथ देहरादून में की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मारपीट करने वाले पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह के खिलाफ पहले देहरादून में मुकदमा दर्ज किया था और अब हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने उनके तीन लाइसेंस निलंबित कर दिए। बता दें कि मारपीट से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हथियार दिखाकर धमकाया भी गया था।