गोंडा: यातायात माह के समापन पर गुरुनानक चौराहे पर मूकबाधिर नागरिकों और स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित
Gonda, Gonda | Dec 1, 2025 यातायातमाह के समापन पर सोमवार सुबह 11बजे गुरुनानक चौराहे पर SP विनीत जायसवाल ने मूक बधिर नागरिकों को हेलमेट स्कूली बच्चों यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए सांकेतिक बुक और यातायात पुलिसकर्मियों को रिफ्लेक्टर जैकेट देकर सम्मानित किया है,यातायात के प्रतिलोगों को जागरूक करने का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है,इसदौरान यातायात से संबंधित पुलिसकर्मी मौजद थे।