बहराइच के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बहराइच से जाते समय हुआ, जब ई-रिक्शा चालक रंगीले ने रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया है। जहां इलाज जारी है।