रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर लांपुवा के पास देर रात करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। स्विफ्ट कार और सवारी गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसआई सांवताराम गुर्जर ने बताया कि हादसे में सवारी गाड़ी चालक रींगस निवासी अजय देवंदा तथा स्विफ्ट कर सवार दोसा जिले की सुरतपुरा निवासी गौरव सैनी औरअजय सैनी की मौत