ओखलकांडा: विधायक राम सिंह कैड़ा ने करायल से टकूरा वन चौकी तक सोलिंग कार्य का निरीक्षण किया, मौके पर स्वयं रहे मौजूद
विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा ओखलकांडा ब्लॉक के करायल से टकूरा वन चौकी तक सोलिंग का कार्य मौके पर स्वयं मौजूद रहकर कराया गया। बता दे कि करायल से टकूरा वन चौकी तक मोटर मार्ग अत्यधिक खराब स्थिति में था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विधायक को दी गई। इसके साथ ही डामरीकरण कार्य हेतु कार्यवाही गतिमान है।