गंधवानी: बलवारी-जीराबाद मार्ग की हालत खस्ता, बस फंसी, यात्रियों ने बनाया वीडियो, प्रशासन से ध्यान देने की मांग
गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के बलवारी-जीराबाद मार्ग बलवारी के गंधवानी-जीराबाद सड़क की हालत बेहद खराब है, जिसमें गहरे गड्ढे और कीचड़ है,जिससे आवागमन मुश्किल है केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने करीब एक साल पहले भूमि पूजन किया था लेकिन फंड की कमी और अन्य कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया है खराब सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है