चौहटन: लखवारा गांव में पशुओं को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से महिला टैंक में गिरी, हुई मौत
Chohtan, Barmer | Nov 24, 2025 चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के लखवारा गांव में अपने घर के पास पानी की टैंक पर पशुओं को पानी पिलाते समय पर पर चलने से महिला गवरी देवी उम्र 65 साल की मौत होगई। चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी और महिला की परियों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है घटना सोमवार दोपहर की है।