ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित खरहरी माता मंदिर का दरवाजा सुरेश रमानी ने लगवाया
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के मोपहाड़ी पर खरहरी माता मंदिर में नया दरवाजा तलबाडिया ग्राम निवासी सुरेश रमानी ने लगवाया। तलबड़ीया ग्राम निवासी मां खरहरी विकास सेवा समिति के सदस्य सुंदर रमानी ने8नवंबर शनिवार को6:00बजे इसकी सूचना दिया।बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया था कि जिन श्रद्धालुओं को श्रद्धा हो वे मंदिर में दरवाजा लगवा सकते हैं