इस रोमांचक मुकाबले में कस्बा पुलिस ने पब्लिक टीम को 2 रनों से हरा दिया स्थानीय एम एल आर्य कांलेज के मैदान में खेले मुकाबला में कस्बा पुलिस ने टांस जीतकर 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाएं जिसमें चंदन ने 74 संतोष ने 42 रन बनाया वहीं पब्लिक टीम ने निर्धारित 16 रन में 213 रन ही बना सकी।