अरवल क्षेत्र में पिता के साथ भैंस चराने गए युवक की गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिगनी जसमई गांव निवासी नीलू पुत्र कढिले सोमवार को पिता के साथ भैंस चराने गया था। इस दौरान वह गंगा नदी में नहाने गया, नहाते समय वह गहरे पानी में जाने से डूब गया।