शहपुरा: कोहनी देवरी के पास बेलगाम मोटरसाइकिल ने राहगीर को मारी टक्कर, हादसे में दो युवक घायल
शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहानी देवरी के पास बेलगाम मोटरसाइकिल ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में राहगीर सहित मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार रात 9:30 बजे बेलगाम मोटर साइकिल ने राहगीर युवक को टक्कर मार दी हादसे में दो लोग घायल हो गए घायलों का शहपुरा अस्पताल उपचार जारी है ।