पीपलखूंट क्षेत्र के ग्राम मालिया के हमला में जर्जर अवस्था में पड़े एनीकेट का गांव के महिला-पुरुषों ने आपसी सहयोग और सामूहिक श्रमदान से सुधार कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस कार्य में मालिया एवं रिछड़ी गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर सहभागिता निभाई। इस पहल में वाग्धारा संस्था के सहयोग से गांव में गठित सक्षम समूह की सदस्य जीवा देवी, सोवनी, ममता, लीला, बीज