जबलपुर: ज़मीन सौदे में ₹50 लाख की धोखाधड़ी, स्टॉप पेमेंट चेक देकर धमका रहा, पीड़ित ने एसपी कार्यालय में लगाई गुहार
मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला मुन्नी बाई ने बताया कि जमतरा में करीब उसकी पौन एकड़ जमीन थी इस जमीन को एक दलाल के माध्यम से राजेश जायसवाल निवासी जबलपुर तिलहरी को 92 लाख रुपए में बेचना तय हुआ था, रजिस्ट्री के दौरान धोखेबाज ने 42 लाख रुपए नकद दिए और शेष 50 लाख का चेक दे दिया, और बातों में फसा कर रजिस्ट्री करवा ली,