परबतसर: परबतसर में अज्ञात चोरों ने एचडीबी फाइनेंस बैंक की तिजोरी से उड़ाए तीन लाख रुपए, मामला दर्ज, काटा शटर और ले गए रुपए
परबतसर के किशनगढ़ रोड स्थित HDB फाइनेंस बैंक में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले लोहे के शटर को काटा एवं उसके बाद लोहे की अलमारी को काटकर उसमें रखे तिजोरी से ₹300000 चुरा कर ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले में अनुसंधान कर रही है।