लाडपुरा: कोटा में नहर में गिरने से नीट के कोचिंग छात्र की मौत, निगम की गोताखोर टीम और एसडीआरएफ ने शव निकाला, पुलिस जांच में जुटी
कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार शाम को नहर में हाथ मुंह धोते समय उसका पैर फिसल गया था। गुरुवार शाम से रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन, अंधेरा होने के कारण रोक दिया। आज सुबह रेस्क्यू कर स्टूडेंट का शव नहर से बाहर निकाला गया।