कुशलगढ़: कुशलगढ़ में पंचाल समाज मयोड़ चौखरा के शिक्षा प्रकोष्ठ के तहत साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
कुशलगढ़ में पंचाल समाज मयोड़ चौखरा के शिक्षा प्रकोष्ठ के तहत साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांचाल समाज 14 चोखरा के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल भी मौजूद रहे। पर्यवेक्षक राजेंद्र पांचाल सरोदा, सुरेंद्र मोटा गांव रहे जबकी विशिष्ट अतिथि रमेश कुशलगढ़ रहे।रस्साकशी, महिला कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, शतरंज, रंगोली,