बोलबा: बोलबा के पीड़ियापोस मैदान में ख्रीस्त राजा पर्व पर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन, झामुमो जिला अध्यक्ष शामिल हुए
Bolba, Simdega | Nov 24, 2025 बोलबा के पीड़ियापोस मैदान में ख्रीस्त राजा पर्व के उपलक्ष में सोमवार को 3:00 बजे हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुकाबले में जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर कीरालेगा उड़ीसा बनाम रेंगारबहार के बीच खेल हुआ जहां पर रेंगारबाहर ने 1-0 से जीत दर्ज की इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर उन्होंने सम्मानित किया।