उचेहरा: गायत्री मंदिर उंचेहरा में नगर वासियों ने डॉ. शशांक सेठिया को शोक सभा में दी श्रद्धांजलि
शिविल अस्पताल उंचेहरा में पदस्त डॉक्टर शशांक सेठिया की दर्दनाक सड़क हादसे में निधन होने की खबर गहरे सदमे से कम नही है।वह अपनी सेवा भावना के साथ व्यवहार कुशल जीवन शैली की वजह से नगर वासियो के जेहन में सदैव जिंदा रहेंगे। उसी क्रम में नगर वासियो के द्वारा गायत्री मंदिर उंचेहरा में शोक शभा आयोजित कर डाक्टर शशांक सेठिया को नम आंखों के साथ दी श्रधांजलि।