धमधा: धमधा में पति की मौत के बाद महिला को टोनही बोलकर प्रताड़ित किया गया, अवैध संबंध का आरोप लगाकर घर से निकाला गया
Dhamdha, Durg | Jan 8, 2026 धमधा में पति की मौत के बाद महिला को टोनही बोलकर प्रताड़ना:अवैध-संबंध का आरोप लगाकर घर से निकाला, बेटी भी रख ली; पुलिस अधिकारी ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि सुसराल वालों पर fir में ससुराल वालों पर बहू को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा है। महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके मुताबिक पति की मौत के बाद ससुराल वाले उसे टोनही कहकर ताने मारते थे,