अनूपपुर: अमरकंटक पॉवर प्लांट में मजदूरों की जीत, मंत्री रामलाल रौतेल के धरने के बाद 5 मजदूर बहाल
अमरकंटक पॉवर प्लांट में 10–12 वर्षों से कार्यरत 8 मजदूरों को अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने के खिलाफ कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक रामलाल रौतेल सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। मजदूरों की ओर से कई बार पत्राचार, चेतावनी और श्रम विभाग में शिकायत के बावजूद कंपनी बहाली के लिए तैयार नहीं थे।