रातू: रातू थाना परिसर में बिदाई व स्वागत समारोह आयोजित पूर्व थानेदार को दिया गया बिदाई, नये का किया गया स्वागत
Ratu, Ranchi | Feb 12, 2024 रातू। प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुई। वक्ताओं ने सपन कुमार महथा के द्वारा किये गये कार्य की खूब सराहना किया। उनके व्यवहार को काबिले तारीफ बताया। इस दौरान इस दौरान उनके चाहने वाले लोग तथा समस्त पुलिसकर्मियों ने बुके, शॉल, अंगवस्त्र तथा गिफ्ट देकर भावभीनी बिदाई दी।