मेड़ता सिटी क्षेत्र के कात्यासनी गांव में एक किसान के खेत में पड़े चढ़े में आग लग गई और आग लगने से चारा जलकर राख हो गया। मेड़ता के दमकल कर्मियों ने सोमवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार जल चुका था।