उड़ीसा के पुरी से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा शनिवार को मेहंदीपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर कमेटी ने शनिवार शाम 7:00 बजे बताया कि सांसद ने गर्भगृह के सामने खड़े होकर बालाजी महाराज का स्तुति वंदन किया। इस दौरान पंडित ने चोले का टीका लगी माला पहनाकर उनका स्वागत किया।