शुक्रवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को आदिवासी समुदाय के लोगो ने विधिविधान से गड़ थाना में पूजा अर्चना कर पंचायत दिवसीय सोहराय पर्व शुभारंभ किया। प्रखंड क्षेत्र के बाड़ाडुमरिया पंचायत के सिमला गांव के मुहाने स्थित गड़ थाना में नायकी बाबा अरूण सोरेन ने विधिविधान से आरवा चावल, अगरवत्ती, आंडा और मुर्गा...