पुल्ला गुमदेश: जिले की नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर के त्रिवेणी संगम नगरी में पौराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर हुई बैठक
सोमवार को शाम साढे चार बजे पंचेश्वर के कुमय्या टुंणा में चमू देवता के मंदिर में आयोजित बैठक की अध्यक्ष पुरोहित जगदीश चन्द्र कलौनी ने की। बैठक में पंचेश्वर घाटी से लेकर विविल, खीड़ी, पुलहिंडोला, निडील, खाईकोट, जाख जिंडी, मड़, धौनी सिलिंग, चौपता, न्योल टुकरा, बसकुनी, सिरकोट, बिल्दे, किमतोली, मडलक क्षेत्र, कोट, बसान, रौशाल, दिगाली चौड़ क्षेत्र के लोग मौजूद।