शुक्रवार शाम 6 बजे सिमलिया प्रीमियर लीग सीजन-5 के फाइनल में चोरिया ब्रदर्स ने कुंदी इलेवन फाइव को हराकर खिताब जीता। जीत के बाद टीम का गांव में गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक के पास आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कप्तान अशफाक खान और आदिल खान ने शानदार शतक जड़े।